मुरलीगंज पंचायत शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया आज शांतिपूर्ण संपन्न

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत काशीपुर स्थित बीआरसी में आज दिन के 10:00 बजे से पंचायत शिक्षक के नियोजन को लेकर काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई.


मेधा सूची के अनुसार प्रतिभागियों को उपयुक्त कागजातों के जांच उपरांत प्रखंड के शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग पारदर्शिता के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह एवं जिले से जिला परिवहन पदाधिकारी अजीत कुमार एवं मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई. आज के पंचायत शिक्षक के नियोजन के विषय में जानकारी देते हुए संयुक्त रुप से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सूर्य प्रसाद ने बताया कि कुल सामान्य 47 रिक्तियों में 37 शिक्षकों का नियोजन किया गया, जबकि उर्दू में 23 रिक्तियों के आलोक में 7 का नियोजन किया गया. जिसमें भतखोड़ा 3, दीनापट्टी सखुआ 01, जोरगामा पंचायत में 02, तमौट परसा में 02, पड़वा नवटोल 08, रामपुर पंचायत में 03, बेलो पंचायत में 03, हरिपुर कला में 02, कोल्हायपट्टी 02, दिग्घी पंचायत में 02, रघुनाथपुर पंचायत में 05, गंगापुर पंचायत में 04, कुल 37 शिक्षकों का नियोजन किया गया. 


वहीं उर्दू विषय में भतखोड़ा 01, दीनापट्टी सखुआ 01, जोरगामा पंचायत में 01, तमौट परसा में 01, पड़वा नवटोल 00, रामपुर पंचायत में 00, बेलो पंचायत में 01, हरिपुर कला में 00, कोल्हायपट्टी 00, दिग्घी पंचायत में 01, रघुनाथपुर पंचायत में 01, गंगापुर पंचायत में 00, कुल 07 शिक्षकों का नियोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि एससी और एसीएफ कोटे में किसी का चयन नहीं हुआ है.


मुरलीगंज पंचायत शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया आज शांतिपूर्ण संपन्न मुरलीगंज पंचायत शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया आज शांतिपूर्ण संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 12, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.