घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र साव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया. इस दौरान प्रभारी सीओ योगेंद्र दास भी पहुँच गये और मुखिया शेखर गुप्ता और सरपंच चंदन कुमार के सहयोग से लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. हालांकि लोग पुलिस के लेट से घटनास्थल पर पहुंचने से भी आक्रोषित थे.
इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र साव ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस बावत प्रभारी सीओ योगेंद्र दास ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आपदा का लाभ लाभुक को दिया जाएगा. मौके पर ग्रामीण चिकित्सक गजेंद्र मुखिया, अवधेश कुमार, कमांडो राजेश कुमार, प्रवीण कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

No comments: