मिली जानकारी के अनुसार प्रभाकर पांडे प्रत्येक दिन मॉर्निंग वॉक करने भिरखी पुल जाते थे. वहीं शनिवार को सुबह की सैर करने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान भिरखी पुल के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया. इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद स्थानीय लोग तथा परिजनों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया.
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया गया. शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं जानकारी देते हुए बताया गया कि मृतक हार्डवेयर का व्यवसाय करते थे. मृतक का 18 वर्षीय पुत्र है. उनके मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है.
(रिपोर्ट: अमन कुमार)
No comments: