इस बावत सदर डीएसपी इंद्र प्रकाश ने बताया कि कंटेनर में 180 एमएल का 190 कार्टन, 375 एमएल का 145 कार्टन तथा 750 एमएल का 42 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. सभी कार्टन पर मैकडॉवल नंबर वन का रैपर सटा था. बताया कि कुल 377 कार्टन में 13 हजार 104 बोतल शराब बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्रा 03 हजार 324 लीटर है. थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पकड़े गए कंटेनर का गाड़ी नंबर एन एल01एबी2578 तथा टाटा मैजिक गाड़ी नंबर बीआर50जी8473 है. गिरफ्तार किये गये शराब तस्कर के पास से पांच मोबाइल भी बरामद किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति में मुरली गांव निवासी राज कुमार झा, मुरली दुबियाही गांव निवासी शिव कुमार यादव तथा छपरा जिला निवासी रोहित सिंह शामिल है. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 12, 2021
Rating:

No comments: