उत्पाद विभाग ने किया जब्त शराब का विनिष्टीकरण

मधेपुरा जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उत्पाद विभाग ने गुरुवार को विभागीय कार्यालय परिसर में भारी संख्या में जब्त देशी व विदेशी शराब का विनिष्टीकरण किया गया.

उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पदाधिकारी द्वय के आदेश पर एसडीएम के उपस्थिति में जिला उत्पाद विभाग के जब्त संख्या 136 वाद में 1868 लीटर विदेशी शराब, 1700 लीटर देशी शराब, 115 लीटर चुलाई शराब का विनिष्टीकरण उत्पाद विभाग कार्यालय परिसर में किया गया. जबकि सदर अनुमंडल अन्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र से जब्त उत्पाद वाद संख्या 33 कांड में जब्त 542 लीटर विदेशी शराब, 172 लीटर देशी शराब का सदर थाना परिसर में विनिष्टीकरण किया गया.

मौके पर सदर अनुमंडल के एसडीएम, उत्पाद अधीक्षक के अलावे उत्पाद विभाग  के अवर निरीक्षक प्रभूनाथ सिंह, नीतीश कुमार, सदर थानाध्यक्ष किशोर कुमार, देवेन्द्र ठाकुर, एएसआई ह्रदय नारयण राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.


उत्पाद विभाग ने किया जब्त शराब का विनिष्टीकरण उत्पाद विभाग ने किया जब्त शराब का विनिष्टीकरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 17, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.