झिटकिया में चोरी गिरोह के 3 लोगों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार झिटकिया की अमीना खातुन के यहाँ चोरी करने के बाद ग्रामीणों ने झिटकिया वार्ड नंबर 2 निवासी मो. जमशेद अंसारी, मो. मुस्तकीम और मो. मेराज को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने मो. जमशेद अंसारी के घर की तलाशी ली, जिसमें चोरी का कई सामान बरामद किया गया. जिसमें चांदी का चंद्रहार, चांदी का बाल टीका, चांदी की चूड़ी, चांदी का पायल, चांदी का पंजा, चांदी का पायल छोटा, सोने का नाक मुन्नी, रोल गोल्ड का चेन और 500 का 2 नोट बरामद किया.
इस बावत प्रशिक्षु डीएसपी संजीव कुमार ने इसका श्रेय सभी कर्मियों को देते हुए बताया कि रात में तीनों को गिरफ्तार किया और सभी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.
No comments: