अवैध हथियार के बारे में पूछताछ के दौरान अनिल सिंह ने बताया कि भटगामा निवासी पशुपति सिंह के यहां से हथियार खरीदने की बात कही तथा उसके द्वारा मिनी गन फैक्ट्री संचालन की बात कही. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने एक टीम गठित कर छापेमारी किया जहां से काफी मात्रा में हथियार बनाने के औजार बरामद किए गए. पशुपति सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया तथा सभी औजार को कब्जे में ले लिया गया ।
छापेमारी टीम में एएसआई उमेश कुमार, प्रदीप कुमार, कमांडो रवि कुमार, मयंक कुमार, सूरज कुमार, महिला कांस्टेबल रीता मौर्या, भाग्य श्री, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार को शामिल किया गया था। हालांकि रुपया छीनने के मामले में अनिल सिंह इनकार के बाद चौसा थाना अध्यक्ष रवि रंजन कहा कि जल्द ही लूट मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। अनिल सिंह तथा पशुपति सिंह पर आर्म्स एक्ट एवं अन्य एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन विधानसभा इलेक्शन से पहले चौसा थाना अंतर्गत पैना में भी किया गया था। उद्भेदन के मामले में चौसा में यह तीसरी मिनी गन फैक्ट्री है. वहीं चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी के 2017 के शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे नीतीश पासवान की भी गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।

No comments: