कुमारखंड सीएचसी में एंटीजेन किट के माध्यम से 52 व्यक्ति की जांच की गई. जिसमें 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 42 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है. प्रखंड के सिकियाहा वार्ड नम्बर 11 के 45 वर्षीय अधेड़, रामगंज टोला रामनगर वार्ड नम्बर 1 के 61 वर्षीय बुजुर्ग और 35 वर्षीय युवक, रौता वार्ड नम्बर 12 के 30 वर्षीय युवक, सिहपुर वार्ड नम्बर 5 के 45 वर्षीय अधेड़, टिकुलिया वार्ड नम्बर 10 के 28 वर्षीय युवक, खुर्दा वार्ड नम्बर 12 के 35 वर्षीय युवक और इनके 25 वर्षीय भाई, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान वार्ड नम्बर 3 के 25 वर्षीय युवक और कांकड़ विशनपुर वार्ड नम्बर 5 के 24 वर्षीय युवक का रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आया है.
वहीं प्रखंड के रौता गांव में कैम्प लगाकर 51 लोगों का एंटीजेन किट से जांच किया गया, जिसमें 5 लोगों का रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आया है. रौता वार्ड नम्बर 12 के 30 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक और 60 वर्षीय बुजुर्ग, रौता वार्ड नम्बर 15 के 65 वर्षीय वृद्ध और घैलाढ़ पूरखंड के गोठ बरदाहा वार्ड नम्बर 1 के 20 वर्षीय युवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. वहीं प्रखंड के रामनगर महेश गांव में कैम्प लगाकर एंटीजेन किट के द्वारा 40 लोगों का जांच किया गया, जिसमें 5 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. रामनगर महेश वार्ड नम्बर 11 की 55 वर्षीया महिला, 18 वर्षीय युवक एवं इनकी 18 वर्षीया पत्नी और 65 वर्षीय बुजुर्ग एवं इनके 40 वर्षीय पुत्र का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है.
कोविड सैम्पल संग्रह टीम के देव कुमार देवता और कम्प्यूटर ऑपरेटर मो. रहमान ने बताया कि शनिवार को कुमारखंड सीएचसी, रौता और रामनगर महेश में कैम्प लगाकर 143 लोगों का एंटीजेन किट से जांच की गई. जिसमें 20 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वहीं 123 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई. इनमें से 134 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)

No comments: