पूर्णिया के रुपौली विधानसभा की विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना भवानीपुर थाना इलाके की है जहां बीमा भारती के पति अवधेश मंडल एक पंचायती में गए थे, जहां विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष में मारपीट शुरू हो गई ।
दूसरे पक्ष के द्वारा आरोप लगाया गया कि बीमा भारती के पति अवधेश मंडल द्वारा पहले गोली चलाई गई जिससे गोपाल मंडल नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसके बाद दूसरे पक्षों द्वारा अवधेश मंडल पर हमला कर दिया । जिससे अवधेश मंडल बुरी तरह घायल हो गए जिसका इलाज भवानीपुर पीएससी में चल रहा है । उधर गोली से घायल गोपाल मंडल को सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर किया गया है । घटना की पुष्टि पूर्व मंत्री बीमा भारती ने की है ।
(ए. सं.)
पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, एक अन्य घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 10, 2021
Rating:

No comments: