माँ देवता हड्डी हास्पिटल में काम करने वाले कंपाउंडर संजय मंडल कई सालों से इस क्लिनिक में काम करता था. कल दोपहर वो अपने घर से क्लिनिक पर पहुँचा जहां चिकित्सक जितेंन्द्र सिंह भी उस वक्त एक मरीज का इलाज करने के बाद अपने घर सहरसा लौट गये. जिसके बाद आज उन्हें जानकारी मिली कि कंपाउंडर की क्लिनिक के पंखे से लाश लटकी हुई.
हालांकि लाश जिस तरीके से लटकी हुई है उससे स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या कर किसी ने आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया है. इस बावत सदर डीएसपी इंद्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामलें की बारीकी से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
(नि. सं.)

No comments: