वहीं उसके बाद घैलाढ़ थाना पुलिस पदाधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने की बात कही. क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ध्यान रखने को कहा. निरीक्षण के दौरान थाना के सभी अभिलेखों व कांडों के फाइलों का गहन अवलोकन किया. लूटकांड, डकैती, हत्या सहित गंभीर कांडों के अनुसंधानकर्ता से अद्यतन स्थिति को जाना. क्षेत्र में हुई लूट, हत्या सहित गंभीर कांडों के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इसके अलावे एसपी ने कांडों का शीघ्र निष्पादन सहित वारंटी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती, बैंक, एटीएम, के साथ क्षेत्र में संचालित अवैध कमिटी जुआ खेल पर पैनी नजर रखने, शराब धंधेबाजों, अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी आदि का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि ड्यूटी पर किसी तरह की कोताही करने वाले बख्से नहीं जाएंगे. उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
इस मौके पर परमानपुर ओपी अध्यक्ष झोंटी राम, एस.आई. अमरकांत महाराज, विजय प्रसाद एवं थाना अध्यक्ष रामनारायण यादव, एस.आई. सत्येंद्र सिंह, एएसआई माया शंकर चौधरी, लक्ष्मण राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 01, 2021
Rating:


No comments: