वहीं दूसरा मुकाबला बरियाही बनाम संदीप इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए संदीप इलेवन ने 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाया वहीं जवाबी पारी में बरियाही की टीम ने भी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया लेकिन संदीप इलेवन ने 12 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया.
आज के अथितियों में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद मनीष कुमार मिंटू, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, अमित कुमार बलटन, युवा समाजसेवी प्रिंस गौतम, शिक्षक शुशांत कुमार बमबम, सुमित किशोर आदि उपस्थित थे.
स्कोरिंग का कार्य भवेश ने किया और कॉमेंट्री कासिफ ने की. आज के मुख्य निर्णायक के रूप में मोहम्मद आमिर, प्रशांत और जिसु थे. आयोजन समिति के द्वारा जानकारी दी गई कि मुकाबला का फाइनल 7 मार्च को खेला जाएगा.
No comments: