आयोजन में मौजूद दरभंगा से आए भजन गायक तरुण कुमार मरोड़ियां ने बताया कि वे देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर खाटू श्याम भजन गायक का कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बताया श्री खाटू श्याम बाबा राजस्थान के सीकर में भव्य मंदिर है। जिसमें शीश की पूजा होती है। कार्यक्रम में फागुन के रंग मै बाब श्याम के संग में फूलों की होली रंग गुलाल और इत्र कि भी वर्षा हुई।और भजनों मै श्रोता डुबकी लगा के धन्य हुए। उन्होंने खाटू श्याम बाबा के बारे में महाभारत से जुड़े तथ्यों को भी सुनाया।
मौके पर सजन अग्रवाल,अरुण साह, हरदेव पौद्यार, ललित सर्राफ, विजय शर्मा, आशीष कुमार, मिंटू अग्रवाल,सजन अग्रवाल, सीमा सर्राफ, पूनम सर्राफ, मोनिका अग्रवाल, गुड्डी साह, कविता अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, कांता अग्रवाल,समेत बालाजी ग्रुप के सभी सदस्य शामिल थे।
No comments: