मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड के बरदाहा पंचायत बरदाहा गांव के दुर्गा स्थान चकला नहर के प्रांगण में 48 घंटा बिहार भगैत महासम्मेलन सह 24 घंटा हरि नाम कीर्तन को लेकर बुधवार को 201 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से 1 किलोमीटर की दूरी पर भगवती अस्थान रामपुर के पोखर में पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महा पंडितों ने कलश की पूजा अर्चना कराकर जल भर कर सभी देवी देवताओं का आह्वान करते हुए बैंड बाजा और ढोल के साथ कलश यात्रा निकाली. इसमें भारी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरूष एवं युवक, युवतियों, बुड्ढे बुजुर्ग छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां धर्मराज की जयघोषजय का नारा लगाते झूमते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए।
सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ कलश लेकर सभी महादेव अस्थान रामपुर, मुंगराहा काली अस्थान होते हुए पूरे बरदाहा पंचायत के सभी गांवों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे । जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना कराई। कलश स्थापना के बाद भगैत सम्मेलन शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया । भगैत सम्मेलन के कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव उपाध्यक्ष शिवनंदन तांती , सचिव नीरज कुमार , कोषाध्यक्ष बासुदेव पासवान एवं अन्य सदस्यगण ने बताया गांव के धर्म प्रेमियों के सहयोग से 48 घंटा भगत सम्मेलन समाप्ति के बाद 24 घंटा हरि कीर्तन होंगे।

No comments: