इस बावत आलमनगर थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार कनीय विद्युत अभियंता आलमनगर राम मनोहर शर्मा ने अपने आवेदन में बताया है कि छापेमारी दल द्वारा वसनबारा पंचायत के भखना वासा में उनोदी चौधरी पिता बजरंगी चौधरी जिसपर बकाया रहने पर पूर्व में बिजली का कनेक्शन काटा गया था परंतु टोका लगाकर उनके पुत्र अखिलेश चौधरी बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया. चमरुवासा निवासी खलटु सहनी पिता सहदेव सहनी टोका लगाकर बिजली का उपयोग करते पाया गया. वहीं आलमनगर उत्तरी के गनियारी टोला में छापामारी दल द्वारा शनिचर सिंह पिता स्व० सोमन सिंह, उमेश सिंह पिता नागो सिंह एवं सीता देवी पति शंकर मेहता जिसका पहले से बिजली बकाया और जिस पर विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काटा गया था फिर भी घर में अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली उपयोग करते पाए गए.
इस बावत आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है एवं जांच की जा रही है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
No comments: