मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के टेंगराहा परिहारी पंचायत स्थित देवेन्द्र धाम शिव मंदिर टेंगराहा पर सुबह से ही क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ पड़ी
श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान के बाद जल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर फूल, माला, बेलपत्र, भांग धतुरा, बेर, नारियल आदि चढ़ाकर विधिवत दर्शन पूजन कर अपनी मन्नतें माँगी.
महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण दर्शन पूजन के लिए दर्शनार्थियों में उमंग दिखा. मंदिर परिसर में चल रहे प्रवचन सुनने के लिए आए भक्तों ने भी भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. मंदिर के सचिव रौशन गोपाल एवं उपसचिव प्रीति यादव ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा. बारी-बारी से लोगों ने दर्शन पूजन कर मन्नतें मांगी. वहीं शिवालय पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ लगी रही.
देवेन्द्र धाम शिव मंदिर में उमड़ी क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2021
Rating:

No comments: