थियेटर में हंगामा की सूचना पर मेला थानाध्यक्ष सुरेंद्र साव ने रात के करीब 1 बजे थियेटर के आगे दोनों सर्वेयर अमीन, जो रोहतास जिला सासाराम थाना के बराढी गांव के पवन कुमार सिंह और गया जिला खीजरसराय थाना के चिरैली टोला बनारसी बीगहा निवासी शमसेर बहादुर बताये गए हैं, को शराब के नशे में लोगो के साथ गाली गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिसे जांच के लिए सीएचसी सिंहेश्वर भेजा जहाँ शराब पीने की पुष्टि के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया कि सर्वे करने वाले दोनों सर्वेयर अमीन को शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हां भाई , जमीन में किये धान्दली के पैसे को कही तो उड़ायेंगे |
ReplyDelete