कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित की जा रही है स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड 2019-22 की परीक्षा आज से मुरलीगंज के के.पी. महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है. 

के.पी. महाविद्यालय के केंद्र अधीक्षक डॉ राजीव कुमार मल्लिक ने बताया कि यह परीक्षा 19 जनवरी से प्रारंभ होकर 14 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2017-20 में विभिन्न कारणों से फेल और प्रमोटेड हुए छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल पूरक परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है. जिसमें पूर्णिया के 13 एवं मधेपुरा जिले के 18 महाविद्यालय के छात्र-छात्रा इस पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. आज प्रथम पाली की परीक्षा में दर्शनशास्त्र, इतिहास, संगीत स्नातक प्रथम खंड की पूरक परीक्षा में कुल 250 में से 230 छात्र सम्मिलित हुए.

वहीं द्वितीय पाली के समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू की परीक्षा में 350 छात्र में 300 छात्र शामिल हुए. वहीं उन्होंने कहा कि परीक्षा बिल्कुल कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित की जा रही है, साथ ही छात्र छात्राओं से परीक्षा भवन में मास्क लगाकर बैठने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है तथा वीक्षकों से भी इसे अनुपालन करवाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. के.पी. महाविद्यालय में ए.जे.एम. कॉलेज पूर्णिया, आर.के. आई. कॉलेज पूर्णिया, एस.सी.बी. कॉलेज, आर.के.के. कॉलेज, आर.एल. कॉलेज, एस.एन.एस. वाई. कॉलेज, एन.डी. कॉलेज, एम.एल.ए. कॉलेज, जी.एल.एम. कॉलेज, पूर्णिया महिला कॉलेज, एन.डी. कॉलेज पूर्णिया.

वहीं मधेपुरा के टी.पी. कॉलेज, के.पी. महाविद्यालय, पार्वती साइंस कॉलेज, सी.एम. साइंस कॉलेज,आर.पी. एम. कॉलेज, एम.सी.एम. कॉलेज, बी.एस.आर. के. कॉलेज, के,वाय,डी, कॉलेज, जे.एन.एस.पी कॉलेज, बी.एस.आर.के. कॉलेज, ए.सी. कॉलेज, आर.पी.एम. कॉलेज, के.बी.डब्लू. कॉलेज, जे.एन.एस.पी. महाविद्यालय के छात्र छात्रा सम्मिलित हुए.

वहीं प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की लगभग उपस्थिति सामान्य है. वीक्षण कार्य में डॉ संजय कुमार, डॉ शिवा शर्मा, डॉ विजय पटेल, अतिथि शिक्षक डॉ राजीव जोशी, डा. अमित कुमार, जयंत कुमार, अखिलेश मिश्रा, दीपक कुमार आदि शामिल थे. वहीं शिक्षकेत्तर कर्मी में महेंद्र यादव, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, गजेंद्र दास, नीरज कुमार उपस्थित थे.



कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित की जा रही है स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित की जा रही है स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.