महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इंटक द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय मजदूर इंटक द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चंद्रकांता कॉलेज उदाकिशुनगंज में किया गया, जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार रमन ने कहा कि श्री रमन ने बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम का सामूहिक पाठ करवाया. 

श्री रमन ने कहा कि बापू के विचार जब तक मानव समाज है तब तक बापू के सत्य अहिंसा प्रासंगिक और मूल आधार मानव जीवन का रहेगा. 

इस मौके पर इंटक अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि बापू के विचार आज भी विश्व के लिए प्रासंगिक है. डॉ डी.के. सिन्हा, डॉ संतोष कुमार संत, डॉ पूजा भारती, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ संदीप कुमार सोनू ने कहा कि बापू आज भी अमर हैं, उनके विचार हमारे कण-कण में प्रवाहित हो रहे हैं. 

मौके पर रामानंद सिंह, प्रोफ़ेसर अशोक कुमार, जयप्रकाश सिंह, सीताराम मिश्र, मनीष मयंक, आशीष कुमार, शिव कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, बबलू सिंघानिया, चितरंजन कुमार सिंह, मोहम्मद रिजवान, विनोद यादव सहित बहुत संख्या में लोगों ने भाग लिया.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इंटक द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इंटक द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.