उन्होंने बताया कि समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. इस कड़ी में प्रेक्षागृह को सेनेटाइज किया गया है और पूरे परिसर की साफ-सफाई की गई है.
जनसंपर्क पदाधिकारी डा. सुधांशु शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सभी अंगीभूत, संबद्ध एवं निजी महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर विभागों को भूपेन्द्र जयंती समारोह आयोजित करने का निदेश दिया गया है. इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों में श्रद्धांजलि सभा, संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद आदि का आयोजन अपेक्षित है. सभी प्रधानाचार्यों एवं विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि कार्यक्रम का प्रतिवेदन (फोटोग्राफ्स, अखबारों की कतरनें आदि सहित) 15 फरवरी, 2020 तक कुलपति कार्यालय में हस्तगत कराएँ और उसकी साफ्ट कॉपी ई-मेल पर भेजें.
(नि.सं.)
No comments: