एसपी ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्ष को अपराधियो को गिरफ्तारी के बाइक चेकिंग का आदेश दिया गया है । इस आदेश के तहत आलमनगर के थाना के स॰अ॰नि॰ बुचो साह सोमवार की शाम पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान एक काले रंग की पल्सर (बी॰आर॰19 ए 1988) बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे । पुलिस बल ने युवक को रूकने का इशारा किया तो युवक भागने लगा तो पुलिस बल ने खदेड़कर तीनों को पकड़कर तीनों की तलाशी ली तो एक युवक के कमर से एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद हुआ । तीनों की पूछताछ में एक युवक आलमनगर के इटहरी वार्ड नंबर 9 का सिकन्दर मंडल का पुत्र दीपक कुमार, दूसरा आलमनगर का बजराहा वार्ड नंबर 5 का वकील चौधरी का पुत्र दिलखुश कुमार, तीसरा बजराह वार्ड नंबर 5 का ठाकुर श्रृषिदेव का पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप मे पहचान हुई ।
एसपी ने बताया कि तीनों गिरफ्तार युवक के अपराधिक इतिहास को खगांला जा रहा है । घटना को लेकर आलमनगर थाना मे आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों को जेल भेजा गया।

No comments: