स्व योगेंद्र प्रानसुखका के कार्यकाल में व्यापार संघ ने व्यवसायियों को संगठित कर उनकी सुरक्षा के साथ अन्य कई कल्याणकारी कार्य सम्पन्न हुए थे।
कोरोना काल में उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर लायंस क्लब को पूरे सेट के साथ ऑक्सीजन सिलिंडर भेंट करते हुए उनके पुत्र आनंद और मनीष प्रानसुखका ने बताया कि जो भी जरूरतमंद होंगे वे लायंस क्लब से संपर्क कर ऑक्सीजन सिलिंडर की सेवा का निःशुल्क लाभ ले सकते हैं। सिलिंडर को फिर हमलोग भरवा कर हमेशा तैयार रखेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ एस एन यादव और सचिव डॉ आर के पप्पु ने उक्त भेंट स्वीकार करते हुए इसे कल्याणकारी कार्य बताया।
इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश शर्राफ,सचिव रविन्द्र यादव, मनीष सर्राफ, डॉ डी पी गुप्ता, डॉ विवेक, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, आभाष आनंद झा, प्रमोद अग्रवाल, बिजय कुमार झा, सोनू चौधरी, रीता देवी, डॉली देवी, शुभम, पाखी, खुशी आदि ने श्रद्धान्जलि अर्पित किए।

पुण्यतिथि पर निःशुल्क सेवा के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की भेंट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2020
Rating:

No comments: