'फ्रेंड्स ऑफ आनंद' सहित विभिन्न राजनीतिक-सामाजिक संगठनों से जुड़े नेता और कार्यकर्ता आज बड़ी संख्या मे गंगजला, सहरसा स्थित कार्यालय पर जुटे.
10:30 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 2:30 बजे तक चली इस लंबी बैठक में नेताओ ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री से पूर्व सांसद आनंद मोहन की आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व रिहाई की मांग की. बैठक में मौजूद नेताओं का कहना था कि गत लोकसभा चुनाव के पूर्व और चुनाव के बाद निजी बातचीत और सार्वजनिक मंचों से भी मुख्यमंत्री जी ने उन्हें निर्दोष मानते हुए समय पूर्व सम्मान जनक रिहाई की बात कही थी. समर्थक इत्मीनान थे कि विधानसभा चुनाव से पूर्व मा. मुख्यमंत्री अपना वादा अवश्य पूरा करेंगे और हर हाल में निर्दोष आनंद मोहन जी की रिहाई सुनिश्चित करेंगे लेकिन अब जबकि चुनाव सन्निकट है और चंद दिनों बाद ही राज्य में आचार संहिता लागू होने वाला है, तो रिहाई की दिशा में कोई ठोस और साकारात्मक पहल होता नहीं देख, समर्थक और शुभ चिंतक अपना सब्र खो रहे हैं.
वक्ताओं ने स्पष्ट लहजे में कहा कि अगर चुनाव पूर्व आनंद मोहन जी की सम्मानजनक रिहाई सुनिश्चत नहीं होती है तो हम इसे वर्तमान सरकार का धोखा मानेंगे और आगामी चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को इसका भारी खामियाजा भुगतना होगा.
बैठक में मुख्य रूप से तीन प्रस्ताव पारित किए गए:
1. NDA के सभी सांसदों विधायकों का उनके क्षेत्रों मे घेराव किया जाय.
2. आगामी एक सितंबर से पूर्व सांसद आनंद मोहन जी की दोषमुक्त रिहाई हेतु 'सोशल मीडिया' सहित शहर के मुख्य चौराहों से गांव स्तर तक और ट्रेन, बसों, टेंपो, ओटो रिक्शा आदि पर 'पोस्टर वार' शुरू किया जाए.
3. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक 'मशाल जुलूस' निकालकर 'रोष प्रदर्शन' किए जाए.
बैठक में विशेष रुप से उपस्थित आनंद मोहन और लवली आनंद के कनिष्ठ पुत्र अंशुमन मोहन ने कहा कि बिहार में एनडीए के गठन से लेकर उसे सत्ता शीर्ष तक पहुंचाने में मेरे माँ-पिता जी की मेहनत और उनके संघर्षों को कोई इंकार नहीं कर सकता. ऐसे में अगर कोई अपना किया वादा पूरा नहीं करता तो हम इतने बेचारे भी नहीं हैं.
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता श्री अजय कुमार सिंह बबलू ने की और संचालन मधेपुरा के नेता ध्यानी यादव ने किया.
बैठक में अनीता कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह एडवोकेट, ललन सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, अजय सिंह मुखिया, गोपाल झा पूर्व प्रधानाचार्य, इंजिनियर रमेश सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व प्रमुख मोलेश सिंह, पूर्व मुखिया संजीव सिंह, बाबाजी सिंह, प्रोफेसर बीरेंद्र बाबू, गुणेश्वर सिंह नेता कांग्रेस, मुखिया जयशंकर पप्पू, शंकर सिंह, राजन आनंद केंद्रीय महासचिव "फ्रेंड्स ऑफ आनंद", रोहीन दास, अनिल कुशवाहा, मुकुल भारती, मदंजीत चौहान, ललन झा, किशोर सिंह, अजय सिंह, मुकेश सिंह करनी सेना, शंभू सिंह, मोनी सिंह, डिग्री सिंह, सोनू सिंह, राजेश कुमार सिंह जिला छात्र प्रधान महासचिव, अंकित सहरसा, आकाश झा विद्यार्थी, छात्र जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता, जिला छात्र उपाध्यक्ष नवीन कुमार यादव, जिला छात्र महासचिव पप्पू राजा यादव, जिला छात्र महासचिव वैभव मिश्रा, जिला छात्र महासचिव राहुल यादव, जिला छात्र महासचिव रौशन, सूरज कुमार जिला छात्र सचिव, गिरी, जिला छात्र सचिव इब्राहिम छोटू सिंह, नीलेश सिंह आदि ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया.
(नि. सं.)
10:30 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 2:30 बजे तक चली इस लंबी बैठक में नेताओ ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री से पूर्व सांसद आनंद मोहन की आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व रिहाई की मांग की. बैठक में मौजूद नेताओं का कहना था कि गत लोकसभा चुनाव के पूर्व और चुनाव के बाद निजी बातचीत और सार्वजनिक मंचों से भी मुख्यमंत्री जी ने उन्हें निर्दोष मानते हुए समय पूर्व सम्मान जनक रिहाई की बात कही थी. समर्थक इत्मीनान थे कि विधानसभा चुनाव से पूर्व मा. मुख्यमंत्री अपना वादा अवश्य पूरा करेंगे और हर हाल में निर्दोष आनंद मोहन जी की रिहाई सुनिश्चित करेंगे लेकिन अब जबकि चुनाव सन्निकट है और चंद दिनों बाद ही राज्य में आचार संहिता लागू होने वाला है, तो रिहाई की दिशा में कोई ठोस और साकारात्मक पहल होता नहीं देख, समर्थक और शुभ चिंतक अपना सब्र खो रहे हैं.
वक्ताओं ने स्पष्ट लहजे में कहा कि अगर चुनाव पूर्व आनंद मोहन जी की सम्मानजनक रिहाई सुनिश्चत नहीं होती है तो हम इसे वर्तमान सरकार का धोखा मानेंगे और आगामी चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों को इसका भारी खामियाजा भुगतना होगा.
बैठक में मुख्य रूप से तीन प्रस्ताव पारित किए गए:
1. NDA के सभी सांसदों विधायकों का उनके क्षेत्रों मे घेराव किया जाय.
2. आगामी एक सितंबर से पूर्व सांसद आनंद मोहन जी की दोषमुक्त रिहाई हेतु 'सोशल मीडिया' सहित शहर के मुख्य चौराहों से गांव स्तर तक और ट्रेन, बसों, टेंपो, ओटो रिक्शा आदि पर 'पोस्टर वार' शुरू किया जाए.
3. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक 'मशाल जुलूस' निकालकर 'रोष प्रदर्शन' किए जाए.
बैठक में विशेष रुप से उपस्थित आनंद मोहन और लवली आनंद के कनिष्ठ पुत्र अंशुमन मोहन ने कहा कि बिहार में एनडीए के गठन से लेकर उसे सत्ता शीर्ष तक पहुंचाने में मेरे माँ-पिता जी की मेहनत और उनके संघर्षों को कोई इंकार नहीं कर सकता. ऐसे में अगर कोई अपना किया वादा पूरा नहीं करता तो हम इतने बेचारे भी नहीं हैं.
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता श्री अजय कुमार सिंह बबलू ने की और संचालन मधेपुरा के नेता ध्यानी यादव ने किया.
बैठक में अनीता कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह एडवोकेट, ललन सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, अजय सिंह मुखिया, गोपाल झा पूर्व प्रधानाचार्य, इंजिनियर रमेश सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व प्रमुख मोलेश सिंह, पूर्व मुखिया संजीव सिंह, बाबाजी सिंह, प्रोफेसर बीरेंद्र बाबू, गुणेश्वर सिंह नेता कांग्रेस, मुखिया जयशंकर पप्पू, शंकर सिंह, राजन आनंद केंद्रीय महासचिव "फ्रेंड्स ऑफ आनंद", रोहीन दास, अनिल कुशवाहा, मुकुल भारती, मदंजीत चौहान, ललन झा, किशोर सिंह, अजय सिंह, मुकेश सिंह करनी सेना, शंभू सिंह, मोनी सिंह, डिग्री सिंह, सोनू सिंह, राजेश कुमार सिंह जिला छात्र प्रधान महासचिव, अंकित सहरसा, आकाश झा विद्यार्थी, छात्र जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता, जिला छात्र उपाध्यक्ष नवीन कुमार यादव, जिला छात्र महासचिव पप्पू राजा यादव, जिला छात्र महासचिव वैभव मिश्रा, जिला छात्र महासचिव राहुल यादव, जिला छात्र महासचिव रौशन, सूरज कुमार जिला छात्र सचिव, गिरी, जिला छात्र सचिव इब्राहिम छोटू सिंह, नीलेश सिंह आदि ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया.
(नि. सं.)
पूर्व सांसद आनंद मोहन की चुनाव पूर्व सम्मानजनक रिहाई की मांग को लेकर बैठक में रणनीति तय
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2020
Rating:
No comments: