मधेपुरा जिले में गुरुवार को मिले 21 कोरोना संक्रमितों के साथ अब तक कोरोना ने 670 लोगों को डंसा है।
भले ही संक्रमितों का स्वस्थ्य होकर घर वापस आने का सिलसिला जारी है, लेकिन ऐसा हरबार नही हो सकता और इसकी कोई निश्चित दवा नही है तो लोग भयभीत हैं।
आज मिले 21 कोरोना संक्रमितों में मात्र पांच ही मधेपुरा शहर के हैं। वार्ड नंबर 1, 3, 20, 22 और 26 में एक- एक संक्रमित पाया गया है। शहर के बगल में स्थित चकला गांव में भी एक संक्रमित पाया गया है। कुमारखंड में चार, शंकरपुर में एक, उदाकिशुनगंज में दो, बिहारीगंज में दो, आलमनगर में एक पी एच सी कर्मी सहित दो, मुरलीगंज में दो और दो अन्य लोग जो क्रमशः सहरसा और रहिका के हैं।
भले ही संक्रमितों का स्वस्थ्य होकर घर वापस आने का सिलसिला जारी है, लेकिन ऐसा हरबार नही हो सकता और इसकी कोई निश्चित दवा नही है तो लोग भयभीत हैं।
आज मिले 21 कोरोना संक्रमितों में मात्र पांच ही मधेपुरा शहर के हैं। वार्ड नंबर 1, 3, 20, 22 और 26 में एक- एक संक्रमित पाया गया है। शहर के बगल में स्थित चकला गांव में भी एक संक्रमित पाया गया है। कुमारखंड में चार, शंकरपुर में एक, उदाकिशुनगंज में दो, बिहारीगंज में दो, आलमनगर में एक पी एच सी कर्मी सहित दो, मुरलीगंज में दो और दो अन्य लोग जो क्रमशः सहरसा और रहिका के हैं।
मधेपुरा जिले में गुरूवार को मिले 21 कोरोना संक्रमित, शहर में मात्र पांच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2020
Rating:

No comments: