मधेपुरा जिले के कुमारखंड पुलिस थाना क्षेत्र के बैशाढ पंचायत स्थित करूवेली वार्ड नम्बर 15 में छापेमारी कर 47 कार्टन में पैक 1128 बोतल विदेशी इम्पेरियल ब्लू विस्की बरामद कर लिया। वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब तस्कर फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सियावर मंडल को गुप्त सूचना मिली कि करूवेली वार्ड नम्बर 15 के निवासी पिंटू यादव शराब का तस्करी करता है। थानाध्यक्ष श्री मंडल आनन-फानन में पुलिस फोर्स के साथ करूवेली वार्ड नम्बर 15 में छापेमारी करने शनिवार को अपराह्न के ढाई बजे पंहुचे। शराब तस्कर पिंटू यादव पुलिस के पंहुचने की भनक पाते ही अपने घर से फरार हो गया। पुलिस ने पिंटू के घर के पीछे में स्थित शौचालय में रखा 47 कार्टून विदेशी इम्पेरियल ब्लू विस्की शराब को बरामद किया। कार्टून में 1147 बोतल 375 एमएल वाला यानि 423 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि 47 कार्टून विदेशी इम्पेरियल ब्लू विस्की शराब बरामद किया गया है। शराब तस्कर पिंटू यादव के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सियावर मंडल को गुप्त सूचना मिली कि करूवेली वार्ड नम्बर 15 के निवासी पिंटू यादव शराब का तस्करी करता है। थानाध्यक्ष श्री मंडल आनन-फानन में पुलिस फोर्स के साथ करूवेली वार्ड नम्बर 15 में छापेमारी करने शनिवार को अपराह्न के ढाई बजे पंहुचे। शराब तस्कर पिंटू यादव पुलिस के पंहुचने की भनक पाते ही अपने घर से फरार हो गया। पुलिस ने पिंटू के घर के पीछे में स्थित शौचालय में रखा 47 कार्टून विदेशी इम्पेरियल ब्लू विस्की शराब को बरामद किया। कार्टून में 1147 बोतल 375 एमएल वाला यानि 423 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि 47 कार्टून विदेशी इम्पेरियल ब्लू विस्की शराब बरामद किया गया है। शराब तस्कर पिंटू यादव के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी)
कुमारखंड में पुलिस ने किया बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 30, 2020
Rating:

No comments: