ग्रामीण इलाके में लॉकडाउन लागू कराने के लिए हो रही कार्रवाई

लॉकडाउन 3 लागू होने के साथ मधेपुरा जिले में लॉकडाउन तोड़ने के खिलाफ शहर के बाद  ग्रामीण इलाके मे पुलिस  ने सख्त कार्रवाई शुरू करते मिठाई शिविर पुलिस ने साइकिल सवार, बाइक चालक के बाद चार पहिये वाहन चेकिंग शुरू कर दिया है।

मालूम हो कि लॉकडाउन 3 की घोषणा के बाद बिहार सरकार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय  ने पुलिस विभाग को लॉकडाउन को शतप्रतिशत लागू करने आदेश के बाद जिला पुलिस  हरकत में आयी फिर शुरू हुआ बेवजह घर से निकलने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू । इसी क्रम में रविवार को मिठाई  शिविर प्रभारी अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ एन॰एच॰107 पीठाई  चौक के पास बाइक और चार चक्के वाहन की चेकिंग शुरू किया । बेवजह घर से निकलने वाले बाइक चालक पुलिस को देखकर पतली गली से भाग खड़े हुए वहीँ चार चक्के सवार चालक को रोककर उनके निर्गत पास की सघन जांच की. साथ ही गाड़ी पर चल रहे यात्री की भी जांच की गयी है ।

श्री कुमार ने बाइक और चार चक्के चालकों सरकारी प्रावधानों के तहत चलने की चेतावनी दी।
ग्रामीण इलाके में लॉकडाउन लागू कराने के लिए हो रही कार्रवाई ग्रामीण इलाके में लॉकडाउन लागू कराने के लिए हो रही कार्रवाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.