कोरोना अपडेट: दिल्ली से आए 33 लोगों को होम क्वारंटाइन से निकाल भेजा क्वारंटाइन कैंप

मधेपुरा में मुरलीगंज प्रखंड के सिंगयान पंचायत में दिल्ली से आए 33 लोगों को होम क्वारंटाइन से क्वारंटाइन  कैंप भेजने के लिए पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी.


मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगयान पंचायत में दिल्ली से आए 33 लोग जो वार्ड नंबर 8 बोधी टोला के हैं, को होम क्वारंटाइन से निकालकर गांव के बाहर विद्यालय में बने क्वारंटाइन कैंप में रहने के लिए कहा जा रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से उन लोगों के द्वारा इस दिशा में टालमटोल की नीति अपनाई जा रही थी. आज शाम के 4:00 बजे मधेपुरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल एवं सदर अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी वसी अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरलीगंज ललन कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी मुरलीगंज शशि भूषण कुमार एवं थाना अध्यक्ष मुरलीगंज किशोर कुमार ने पहुंचकर बाहर से आए 33 लोगों को समझाने का प्रयास किया. 

उक्त मामले में अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधेपुरा वृंदा लाल ने बताया कि उन लोगों के द्वारा 5 अप्रैल रोज रविवार को क्वारंटाइन कैंप जाने की बात मान ली गई और उन लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, उसके बाद ही उन्हें होम क्वारंटाइन में जाने की अनुमति होगी. 

मौके पर मुरलीगंज नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टु मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

कोरोना अपडेट: दिल्ली से आए 33 लोगों को होम क्वारंटाइन से निकाल भेजा क्वारंटाइन कैंप कोरोना अपडेट: दिल्ली से आए 33 लोगों को होम क्वारंटाइन से निकाल भेजा क्वारंटाइन कैंप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.