महादलित बस्ती में बद्री मूलो एजुकेशनल सोसायटी द्वारा राशन वितरण

मधेपुरा जिला में घैलाढ़ प्रखंड के भान टेक्ठी पंचायत वार्ड नं०- 09 के महादलित बस्ती में बद्री मूलो एजुकेशनल सोसायटी द्वारा राशन वितरण किया गया.

ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस की मार झेल रहे गरीब, मजदूर, दैनिक कामगारों की स्थिति गंभीर है. सामाजिक सरोकारों से जुड़े हर परिस्थितियों में वंचितों की सहायता हेतु सोसायटी सदा तत्पर रही है. यहाँ कुल 65 परिवारों को राशन सामग्री (चावल, दाल, हल्दी, नमक, आलू, मसाला) वितरित किया गया.
वहीं इस अवसर पर होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या डा० वंदना कुमारी ने कहा कि गरीब, मजदूरों की स्थिति दयनीय है. इन्हें जीवन-यापन हेतु मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना हमारा धर्म है, क्योंकि ये समाज के विकास का अहम् हिस्सा हैं. ये हमारे दैनिक जीवन में सहयोगी हैं, अतः इस आपदा की घड़ी में हमसब मिलकर इनका सहयोग करें. हमारा प्रयास वहां है, जहाँ सरकारी या अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं नहीं पहुँची है वहां पहुंचकर लोगों को मदद पहुंचाया है.

वहीं इन्होंने सामाजिक स्वच्छता के जरिये बीमारी से बचने का तरीका भी बताया. सभी महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखी गई. प्राचार्या ने सभी सक्षम वर्गों से अपील किया कि अपने आस-पास रह रहे जरूरतमंदों को यथासंभव मदद करते हुए सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करें. 

वहीं विद्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार ने जरूरत पड़ने पर मेडिकल सुविधा मुहैया कराने की बात कही. वहीं अध्यक्ष प्रो. (डा०) बिरेन्द्र प्रसाद सिंह ने लोगों को कोरोना से सतर्क व जागरूक रहने को कहा.

वहीं इस अवसर पर सचिव शैलेन्द्र होली क्रॉस विद्यालय, उप प्राचार्य श्री सुरेश वर्मा, रामशंकर कुमार, कुंदन कुमार, मनोरमा देवी, समाजसेवी गुड्डू कुमार, किसन कुमार, राजकुमार, इन्द्रजीत सादा आदि मौजूद थे.
महादलित बस्ती में बद्री मूलो एजुकेशनल सोसायटी द्वारा राशन वितरण महादलित बस्ती में बद्री मूलो एजुकेशनल सोसायटी द्वारा राशन वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.