रामनवमी के अवसर पर आंशिक मेला का आयोजन

मधेपुरा के शंकरपुर में हर वर्ष की भांति इस बार भी सार्वजनिक दुर्गा मंदिर शंकरपुर में रामनवमी के अवसर पर आंशिक मेला का आयोजन किया गया. 

श्रद्धालुओं के उमड़ते भीड़ को देख कर पुलिस प्रशासन ने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने हेतु सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर इस बार भीड़भाड़ वाला मेला का आयोजन नहीं किया गया. मेला परिसर में प्रसाद के लिये एक दुकान लगाया गया, जिससे श्रद्धालु भगवान को नेवैद्य स्वरूप प्रसाद चढ़ा सके. 

इस बावत मंदिर कमिटी के सदस्य जंगबहादुर यादव ने बताया कि इस बार मेला का आयोजन नहीं होने से लोगों में काफी मायूसी दिख रही है. वहीं बुद्धिजीवी लोगों का मानना है कि मेला के आयोजन से सोशल डिस्टेंस पर प्रभाव पड़ता है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर श्रद्धालुओं से मेला कमिटी के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील करते रहे और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो उसको लेकर कमेटी के सदस्य सक्रिय दिखे. 

वहीं थानाध्यक्ष राम बाबू विश्वकर्मा, सीओ अमित कुमार, बीडीओ आशा कुमारी मंदिर का दौरा करते नजर आये.

रामनवमी के अवसर पर आंशिक मेला का आयोजन रामनवमी के अवसर पर आंशिक मेला का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.