'सरकार के किसी फरमान और धमकाने व डराने से डरने वाले नहीं': नियोजित शिक्षक संघ

मधेपुरा के पुरैनी में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आह्वान पर विगत 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे शिक्षकों की हड़ताल जारी है. 

प्रखंड के सभी विद्यालयों के नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बीआरसी केंद्र में तालाबंदी करते हुए बीआरसी केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया. नियोजित शिक्षकों की मांग थी कि जब तक हमारी मांगे सरकार पूरी नहीं करेगी, तब तक हम रुकेंगे नहीं या टूटेंगे नहीं. 

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह सुधीर ने कहा की हम अपने हक की लड़ाई के लिए चट्टानी एकता के साथ खड़े रहेंगे. बीआरसी के समक्ष प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए नियोजित शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और कहा कि हमारी एकता और मजबूत हो रही है. धरना कार्यक्रम में काफी संख्या में शिक्षक भाग ले रहे हैं, संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि जब तक हमारी मांग को सरकार पूरा नहीं करती तब तक हम सरकार के किसी फरमान और धमकाने व डराने से डरने वाले नहीं हैं. 

मौके पर सुबोध सिंह सुधीर, श्रीनिवास कुमार, शिवनाथ झा, संजय राम, गोविंद कुमार, अवधेश आर्या, मो.शौकत अली, वारिस अंसारी, गजेंद्र मंडल, ब्रह्मानन्द कुमार, पवन कुमार, अभय कुमार, नन्दकिशोर रजक, मो.जावेद, अजित श्रीवास्तव, शक्तिनाथ झा,आलोक कुमार,मृत्युंजय कुमार, अखिलेश कुमार, मो.तबरेज, जवाहर कुमार, नरेश कुमार, सुनिल कुमार भारती, पुष्पलता कुमारी, नीतु भारती, कंचन कुमारी, विभा कुमारी, रीता कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे.
'सरकार के किसी फरमान और धमकाने व डराने से डरने वाले नहीं': नियोजित शिक्षक संघ 'सरकार के किसी फरमान और धमकाने व डराने से डरने वाले नहीं': नियोजित शिक्षक संघ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.