प्रारंभिक शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल किया आंदोलन का आगाज

अपने विभिन्न मांगो के समर्थन में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति राज्य के आह्वान पर 17 फरवरी से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर शनिवार की संध्या को जिले के पुरैनी मुख्यालय के बाजार में शिक्षकों ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। 

शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई पुरैनी के बैनर तले बीआरसी पुरैनी से बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय तक आगामी 17 फरवरी से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल से पूर्व मशाल जुलूस निकालकर बिहार और केन्द्र सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने काफी रोष व्यक्त किया। शिक्षकों द्वारा शिक्षा के विरोधी दमनकारी नीति अपनाने के कारण बिहार शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया। 

मौके पर शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पुरैनी इकाई के सुबोध सिंह सुधीर, संजय कुमार, अंबिका नंद राम, पुष्परंजन कुमार, संजीव कुमार सुमन, सुरेन्द्र कुमार,प्रशांत कुमार, सत्य प्रकाश गुप्ता, रंजीत कुमार, सुनील कुमार भारती, गोविंद कुमार, अजीत कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, अभय कुमार, दिलीप कुमार शर्मा, सुबोध कुमार पोद्दार, आलोक कुमार, प्रेम कुमार, सबाव अहमद, जावेद आलम, तबरेज आलम, पवन कुमार चतुर्भुज कुमार, गोपाल कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार, सुमन कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे।
प्रारंभिक शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल किया आंदोलन का आगाज प्रारंभिक शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल किया आंदोलन का आगाज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.