मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के 13 वें दिन का मैच शनिवार को बी एन मंडल स्टेडियम में मधेपुरा सुपर किंग्स क्रिकेट क्लब बनाम जे पी सी सी के बीच खेला गया ।
जे पी सी सी टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुना. पहले बल्लेवाजी करते हुए जे पी सी सी की टीम सभी विकेट खो कर 64 रन ही बना सकी, जिसमे आनंद 28 रन,पप्पू 13 रन बनाये। मधेपुरा सुपर किंग्स के गेंदबाज कृष्ण किंकर ने धातक गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन 03विकेट लिया। वही अयान कुँवर और नागेंद्र ने भी 02-02 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी मधेपुरा सुपर किंग्स ने 04 विकेट पर 65 रन बनाकर जीत अपने नाम कर लिया। जिसमे सुभम मिश्रा 35रन और रंजन रवि 19 रन बनाये। जे पी सी सी के गेंदबाज राहुल और रमेश ने 2-2 विकेट लिये। इस तरह से मधेपुरा सुपर किंग्स की टीम ने यह मैच 06 विकेट से जीत लिया ।निर्णायक- अमरनाथ जी और मोहन जी,स्कोरर- अमन थे ।
वहीँ टी पी कॉलेज के मैदान पर बिहारीगंज क्रिकेट क्लब बनाम धुरगाव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बिहारीगंज क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रेमशंकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए.जिसमें दीपक 33 रन ,रोनित 29 रन और बंटी 24 रन बनाए । धुरगाव के गेंदबाज कौशल 04 विकेट, इशू और राशिद 02-02 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी धुरगाव की टीम सभी विकेट खो कर मात्र 114 रन बनाये जिसमें जितेंद्र 29 रन और दीपक 22 रन बनाए। बिहारीगंज क्रिकेट क्लब गेंदबाज दीपक और सुमन 03-03 विकेट लिए । यह मैच बिहारीगंज क्रिकेट क्लब ने 58 रन से मैच जीत लिया ।
मैच के निर्णायक - मनोज गुप्ता और राणा प्रताप जबकि स्कोरर-रोनिष कुमार थे । इस मैच के मुख्य अतिथि - मधेपुरा सुपर किंग्स के अध्यक्ष सह नगर पंचायत मुरलीगंज के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव,छात्र नेता गौतम आनंद और आलोक आनंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त मैच प्रारम्भ किया ।
मौके पर- जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष -भारत भूषण, सचिव- अमित कुमार आनंद , जिला क्रिकेट संघ के लीग संयोजक- संजीव कुमार बंटू जी, ,मधेपुरा सुपर किंग्स सीरीज के सचिव- राजेश यादव, लायन जिम के निदेशक बमबम यादव ,गौरीशंकर ,सुमित ,संतोष जी,अजहर,सुग्गु, एवम समस्त खिलाड़ी गण मौजूद थे।
सचिव अमित कुमार आनन्द ने बताया कि 05-01-2020 को टी पी कॉलेज के मैदान पर विजेता क्रिकेट बनाम एच् पी एकेडमी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। वहीँ बी एन मंडल स्टेडियम में बिहारीगंज क्रिकेट क्लब बनाम जेनिथ क्रिकेट क्लब आलमनगर के बीच खेला जाएगा ।

वहीँ टी पी कॉलेज के मैदान पर बिहारीगंज क्रिकेट क्लब बनाम धुरगाव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें बिहारीगंज क्रिकेट क्लब के कप्तान प्रेमशंकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए.जिसमें दीपक 33 रन ,रोनित 29 रन और बंटी 24 रन बनाए । धुरगाव के गेंदबाज कौशल 04 विकेट, इशू और राशिद 02-02 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी धुरगाव की टीम सभी विकेट खो कर मात्र 114 रन बनाये जिसमें जितेंद्र 29 रन और दीपक 22 रन बनाए। बिहारीगंज क्रिकेट क्लब गेंदबाज दीपक और सुमन 03-03 विकेट लिए । यह मैच बिहारीगंज क्रिकेट क्लब ने 58 रन से मैच जीत लिया ।
मैच के निर्णायक - मनोज गुप्ता और राणा प्रताप जबकि स्कोरर-रोनिष कुमार थे । इस मैच के मुख्य अतिथि - मधेपुरा सुपर किंग्स के अध्यक्ष सह नगर पंचायत मुरलीगंज के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव,छात्र नेता गौतम आनंद और आलोक आनंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त मैच प्रारम्भ किया ।
मौके पर- जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष -भारत भूषण, सचिव- अमित कुमार आनंद , जिला क्रिकेट संघ के लीग संयोजक- संजीव कुमार बंटू जी, ,मधेपुरा सुपर किंग्स सीरीज के सचिव- राजेश यादव, लायन जिम के निदेशक बमबम यादव ,गौरीशंकर ,सुमित ,संतोष जी,अजहर,सुग्गु, एवम समस्त खिलाड़ी गण मौजूद थे।
सचिव अमित कुमार आनन्द ने बताया कि 05-01-2020 को टी पी कॉलेज के मैदान पर विजेता क्रिकेट बनाम एच् पी एकेडमी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। वहीँ बी एन मंडल स्टेडियम में बिहारीगंज क्रिकेट क्लब बनाम जेनिथ क्रिकेट क्लब आलमनगर के बीच खेला जाएगा ।
जिला क्रिकेट लीग: मधेपुरा सुपर किंग्स की शानदार जीत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2020
Rating:

No comments: