




साथ ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गौरीपुर पंचायत में होटल बिहार सिंहेश्वर के निकट स्थित तालाब एवं वृक्षारोपण का अवलोकन किया एवं वृक्षारोपण किया । मौके पर मुख्य सचिव बिहार एवं पुलिस महा निरीक्षक द्वारा वृक्षारोपण किया गया । तालाब के निकट जल जीवन हरियाली की थीम पर माननीय मुख्यमंत्री की रेत पर कलाकार मधुरेंद्र द्वारा बनाई गई कलाकृति आकर्षक का केंद्र रही ।
![]() |
सभी फोटो: मुरारी सिंह
|
तत्पश्चात विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी में लगे स्टालों का निरीक्षण किया । कृषि विभाग के अंतर्गत ऑर्गेनिक कृषि के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा कुशल कृषकों को सबौर विश्वविद्यालय भागलपुर में प्रशिक्षण देने हेतु सुझाव दिया । गया इसके अतिरिक्त जीविका दीदियों द्वारा मधुबनी कलाकृति का अवलोकन करते हुए कहा इनकी मधुबनी में प्रशिक्षण कराने हेतु भी सुझाव दिये ।
मुख्यमंत्री परिवहन योजना अंतर्गत चयनित 5 लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा वाहन की चाबी हस्तगत कराते हुए वाहन दिया गया । मौके पर मौजूद पिआजियो थ्री-व्हीलर की मधेपुरा एजेंसी ऑटो जोन के द्वारा बताया गया कि अब तक 170 ऑटो का वितरण मुख्यमंत्री परिवहन योजना में चार चरणों में किया गया है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के कुल 7 लाभुकों को 24 लाख का चेक प्रदान किया । इसके अतिरिक्त ड्रिप सिंचाई, कृषि, बायो फ्लॉक फिश फार्मिंग, वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 2,000 से अधिक वृक्षों का अवलोकन व निरीक्षण किया । स्कूली बच्चों द्वारा बनाया गया हरियाली वृक्ष भी आकर्षण का केंद्र रहा ।
उपरोक्त कार्यक्रम के भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, एससी एसटी मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव, लघु एवं सिंचाई एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ गोपाल कुमार, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, प्रभारी सचिव मधेपुरा राहुल सिन्हा, आयुक्त कोशी प्रमंडल सहरसा के सेंथिलकुमार, डीआईजी सुरेश चौधरी, डीएम नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, पदाधिकारी डीडीसी, एडीएम, एसडीओ, एसडीपीओ, डीपीआरओ आदि उपस्थित थे ।
जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मुख्यमंत्री ने मधेपुरा में किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2020
Rating:

No comments: