भाकपा-माले एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने किया धरना प्रदर्शन किया

भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी- लेनिनवादी लिबरेशन के बैनर तले मंगलवार को मधेपुरा के पुरैनी में पुरैनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भाकपा-माले एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने एक दिवसीय धरना - प्रदर्शन किया. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मकदमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गजेन्द्र राम ने कहा कि सरकार गरीब विरोधी काम कर रही है. यह सरकार गरीबों का आशियाना जल जीवन हरियाली के नाम पर छीनकर वाहवाही लूट रही है जबकि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. 

भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास ने कहा कि बिहार सरकार गरीब विरोधी कदम उठा रही है. गरीब भूमिहीन परिवारों को अभी तक भूमि की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है जबकि इसके उलट सरकार के आदेश पर सरकारी पोखरों के महार पर प्रशासन के द्वारा भीषण ठंडी में गरीब परिवारों के घरों को उजाड़ दिया गया. जिनके पास 1 इंच भी भूमि उपलब्ध नहीं है वो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड व अंचल पदाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा.

सौंपे गए मांग पत्र में प्रदर्शनकारियों की मांग है कि तमाम भूमिहीन परिवारों को 10 डिसमिल वास एवं 1 एकड़ खेती की जमीन उपलब्ध करवाई जाए, जिला में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाया जाए, जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा प्रदान की जाए, राष्ट्रीय राजमार्ग 106 व राजकीय राजमार्ग 58 को अविलंब दुरुस्त किया जाए, प्रखंड में छूटे हुए मतदाता का नाम कैंप लगाकर जोड़ा जाए, पास मशीन हटाकर पूर्व की भांति राशन वितरण किया जाए. अन्य कई मांगे भी मांग पत्र में दी गई है.

मौके पर ब्रह्मानंद सिंह, टुनटुन शर्मा, शिवनंदन मुखिया, शंकर पोद्दार, संजन देवी, सवीला खातुन, मुन्नी खातुन, मोहम्मद मजलुम, अरविन्द सादा आदि मौजूद थे.
भाकपा-माले एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने किया धरना प्रदर्शन किया भाकपा-माले एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ने किया धरना प्रदर्शन किया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.