सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

मधेपुरा के मुरलीगंज में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी एन विश्वास मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन, शाम 4:00 बजे तक 60 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था और लंबी लाइनें लगी हुई थी.


मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के हाट बाजार रोड स्थित अग्रसेन भवन में आज दिन के 11:00 बजे सुभाष चंद्र बोस जयंती के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आगंतुक अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. 

आज के रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी.एन. विश्वास रेड क्रॉस सोसाइटी के रविंद्र कुमार रमन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयर पर्सन शांति यादव सभी मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सूरज पंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

रक्तदान को आए हुए रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी की चेयर पर्सन शांति यादव ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि स्वेच्छापूर्वक रक्त देकर समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रहे हैं. रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है. युवाओं के द्वारा किया गया रक्तदान किसी भी जरूरतमंद इंसान की जिंदगी को बचा सकता है. इंसान की खून की एक बूंद भी उसके लिए संजीवनी बूटी का काम करती है. रक्त किसी पेड़, पौधे पर तैयार नहीं होता. इंसान में रक्तदान के प्रति जज्बा होना जरूरी है क्योंकि रक्त की जरूरत किसी को भी पड़ सकती है. इसलिए अपने जीवन में एक बार जरूर इस पुण्य काम को करना चाहिए. 

वहीं पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी.एन. विश्वास ने कहा कि लोगों के मन में यह गलत धारणा बैठी हुई है कि रक्त दान देने से खून की कमी हो जाती है या फिर डर बैठा रहता है लेकिन हकीकत यह है कि रक्तदान से शरीर में मौजूद खून पतला कर कोलेस्ट्रोल को कम करता है और हृदय आघात की संभावना कम हो जाती है. रक्तदान से नए सेल्स का निर्माण होता है और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां से नए रक्त के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और कैंसर से बचाव होता है.

रक्तदान शिविर में इन लोगों ने रक्तदान किया: विकास आनंद, कैलाश राठी, इशिका शाह, जयकुमार, सपना कुमारी, सौरभ सिंह, सुधांशु कुमार झा, जयकुमार, संजीव कुमार, अविनाश कुमार, सौरभ चौधरी, उदय चौधरी, दीपक टोडी, उपेंद्र आनंद, सुनील अग्रवाल, श्याम कुमार शर्मा, सूरज पंसारी, अंकित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, सिन्टु सिंह, विकास कुमार, दीपक कुमार, राखी अग्रवाल, मृत्युंजय कुमार, परेज सर्राफ, राहुल कुमार, रोहन कुमार, गिरीश त्रिवेदी, पंकज कुमार, दीपक कुमार, शशि देवी, रीता देवी, नीलम देवी आदि. वहीं समाचार प्रेषण तक 60 यूनिट रक्तदान किया जा चुका था और लंबी लाइनें लगी हुई थी.

मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सूरज पंसारी, सचिव अंकित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पारस सर्राफ, सुमित अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, राजु अग्रवाल, बजरंग चौधरी, सुनील अग्रवाल, विनोद बाफना, बबलू शर्मा, रोहित अग्रवाल, श्याम शर्मा दीपक शर्मा, गोल्डी त्रिवेदी, सूरज अग्रवाल, सूरज सोनी, रोहित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रह्मानंद जयसवाल, वार्ड पार्षद रामजी प्रसाद साह, चेंबर के उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा प्रो नगेंद्र प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुभाष चंद्र बोस जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.