मधेपुरा के शंकरपुर प्रखंड के सातों पंचायत में पैक्स अध्यक्ष की मतगणना पूरी हो गई है.
मतगणना सुबह के 9 बजे से शुरू हुआ. सबसे पहले गिद्धा पंचायत में मतगणना शुरू हुआ. निर्वाची पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि गिद्धा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के उमीदवार शिवशंकर मेहता को 443 और उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी गणेश्वर मेहता को 297 मत हुआ जिसमें शिव शंकर मेहता 136 मतों से विजयी हुए. उसके बाद जिरवा मधेली में मतगणना के दौरान राम शोभा यादव को 503 मत और उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी सचिन्द्र यादव को 376 मत प्राप्त हुआ, जिसमें 127 मतों से राम शोभा यादव विजयी हुए. उसके बाद रायभीड़ पंचायत में मनोज कुमार को 350 मत और चंद्रदीप कुमार को 133 मत प्राप्त हुआ, जिसमें मनोज कुमार लगातर तीसरी बार 217 मतों से विजय हुए. वहीं बेहरारी में भी नुनु लाल यादव को 419 मत प्राप्त हुआ और उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी श्याम किशोर को 238 मत प्राप्त हुआ, जिसमें नुनूलाल यादव तीसरी बार 181 मतों से विजयी हुए.
परसा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार राय को 796 मत प्राप्त हुआ और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंदन कुमार को 163 मत मिला. यह विजय कुमार की लगातार तीसरी जीत है, वे 633 मतों से विजयी हुए. रामपुर लाही में सुजीत कुमार यादव को 628 मत प्राप्त हुआ और उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी ऐनुल होदा को 506 मत प्राप्त हुआ, जिसमें सुजीत कुमार उर्फ तेज़ नारायण यादव 122 मतों से विजयी हुए. वहीं मौरा झरकहा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के लिए संजय कुमार को 757 मत प्राप्त हुआ और उसके निकटम प्रतिद्वंद्वी शैलेंद्र किशोर उर्फ मुन्ना मेहता को 565 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार अध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवार संजय कुमार ने शैलेंद्र कुमार को 193 मतों से पराजित किया.
वहीं इस बार पुराने पैक्स अध्यक्ष में चार प्रत्याशी जिसमें विजय कुमार राय, सुजीत कुमार, नुनु लाल यादव और मनोज कुमार ने अपना सीट कायम रखा. जीत के बाद जीते हुए उमीदवारों ने जश्न मनाया. पैक्स चुनाव में सबसे ज्यादा मतों से परसा के विजय कुमार 633 मत से विजयी हुए.
मतगणना के दौरान सदर एसडीएम वृंदा लाल और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी वसी अहमद भी मौजूद थे और ऑब्जर्वर कृष्णा स्वरूप हमेशा सभी गतिविधियों पे नज़र बनाये हुए थे. इस दौरान मनोज प्रभाकर बीएसएस शैलेन्द्र मिश्र, नज़ीर इंद्र भूषण और सभी कर्मी मौजूद थे.
मतगणना सुबह के 9 बजे से शुरू हुआ. सबसे पहले गिद्धा पंचायत में मतगणना शुरू हुआ. निर्वाची पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि गिद्धा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के उमीदवार शिवशंकर मेहता को 443 और उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी गणेश्वर मेहता को 297 मत हुआ जिसमें शिव शंकर मेहता 136 मतों से विजयी हुए. उसके बाद जिरवा मधेली में मतगणना के दौरान राम शोभा यादव को 503 मत और उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी सचिन्द्र यादव को 376 मत प्राप्त हुआ, जिसमें 127 मतों से राम शोभा यादव विजयी हुए. उसके बाद रायभीड़ पंचायत में मनोज कुमार को 350 मत और चंद्रदीप कुमार को 133 मत प्राप्त हुआ, जिसमें मनोज कुमार लगातर तीसरी बार 217 मतों से विजय हुए. वहीं बेहरारी में भी नुनु लाल यादव को 419 मत प्राप्त हुआ और उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी श्याम किशोर को 238 मत प्राप्त हुआ, जिसमें नुनूलाल यादव तीसरी बार 181 मतों से विजयी हुए.
परसा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार राय को 796 मत प्राप्त हुआ और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंदन कुमार को 163 मत मिला. यह विजय कुमार की लगातार तीसरी जीत है, वे 633 मतों से विजयी हुए. रामपुर लाही में सुजीत कुमार यादव को 628 मत प्राप्त हुआ और उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी ऐनुल होदा को 506 मत प्राप्त हुआ, जिसमें सुजीत कुमार उर्फ तेज़ नारायण यादव 122 मतों से विजयी हुए. वहीं मौरा झरकहा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के लिए संजय कुमार को 757 मत प्राप्त हुआ और उसके निकटम प्रतिद्वंद्वी शैलेंद्र किशोर उर्फ मुन्ना मेहता को 565 मत प्राप्त हुआ. इस प्रकार अध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवार संजय कुमार ने शैलेंद्र कुमार को 193 मतों से पराजित किया.
वहीं इस बार पुराने पैक्स अध्यक्ष में चार प्रत्याशी जिसमें विजय कुमार राय, सुजीत कुमार, नुनु लाल यादव और मनोज कुमार ने अपना सीट कायम रखा. जीत के बाद जीते हुए उमीदवारों ने जश्न मनाया. पैक्स चुनाव में सबसे ज्यादा मतों से परसा के विजय कुमार 633 मत से विजयी हुए.
मतगणना के दौरान सदर एसडीएम वृंदा लाल और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी वसी अहमद भी मौजूद थे और ऑब्जर्वर कृष्णा स्वरूप हमेशा सभी गतिविधियों पे नज़र बनाये हुए थे. इस दौरान मनोज प्रभाकर बीएसएस शैलेन्द्र मिश्र, नज़ीर इंद्र भूषण और सभी कर्मी मौजूद थे.
शंकरपुर प्रखंड के सातों पंचायत में पैक्स अध्यक्ष की मतगणना पूरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 12, 2019
Rating:
No comments: