छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टी.पी. कॉलेज के पास से भूपेंद्र चौक तक जोरदार नारे के साथ नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ अर्थी जुलूस निकालकर भूपेंद्र चौक के पास पुतला जलाया एवं आक्रोश जताया.
विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार मोदी के सिर्फ मानसिक गुलाम नहीं 100% गुलाम ही बन गए हैं. ऐसी राजगिरी नस पकड़ाई है कि ना हिल पा रहे हैं ना कराह पा रहे हैं. धारा 370, तीन तलाक, एनआरसी और अब CAB पर पलटी से चोंगा ऐसा उड़ा कि साफ नंगे ही हो गए. बिहार के अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े अपना शत्रु नंबर पहचान ले.
मौके पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर माधव कुमार, जापानी यादव, नीतीश यदुवंशी, अक्षय कुमार, अजय कुमार, नवीन कुमार और सोनू कुमार ने कहा कि सीएबी मानवता और संसाधन के खिलाफ है. नीतीश कुमार ने गांधी, लोहिया और कर्पूरी जी को धोखा दिया है. नीतीश कुमार पूरी तरह से संघी हो गए हैं.
मौके पर राजा कुमार, हिमसागर, आशीष कुमार और दिव्यांशु कुमार ने सरकार के खिलाफ कहा कि संविधान खतरे में है देश संकट में है हमें समझना होगा.
इस मौके पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के रंजीत कुमार, राजदीप यादव, संजय सिंह यादव, अमृतराज आनंद, शंकर कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष यदुवंशी, संजीत सिंह यादव, चंदन कुमार, उदय कुमार, विकास कुमार सहित दर्जनों छात्र राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार मोदी के सिर्फ मानसिक गुलाम नहीं 100% गुलाम ही बन गए हैं. ऐसी राजगिरी नस पकड़ाई है कि ना हिल पा रहे हैं ना कराह पा रहे हैं. धारा 370, तीन तलाक, एनआरसी और अब CAB पर पलटी से चोंगा ऐसा उड़ा कि साफ नंगे ही हो गए. बिहार के अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े अपना शत्रु नंबर पहचान ले.
मौके पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर माधव कुमार, जापानी यादव, नीतीश यदुवंशी, अक्षय कुमार, अजय कुमार, नवीन कुमार और सोनू कुमार ने कहा कि सीएबी मानवता और संसाधन के खिलाफ है. नीतीश कुमार ने गांधी, लोहिया और कर्पूरी जी को धोखा दिया है. नीतीश कुमार पूरी तरह से संघी हो गए हैं.
मौके पर राजा कुमार, हिमसागर, आशीष कुमार और दिव्यांशु कुमार ने सरकार के खिलाफ कहा कि संविधान खतरे में है देश संकट में है हमें समझना होगा.
इस मौके पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के रंजीत कुमार, राजदीप यादव, संजय सिंह यादव, अमृतराज आनंद, शंकर कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष यदुवंशी, संजीत सिंह यादव, चंदन कुमार, उदय कुमार, विकास कुमार सहित दर्जनों छात्र राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ: मधेपुरा में छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने जलाया पीएम मोदी का पुतला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 13, 2019
Rating:

No comments: