प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति(पैक्स) चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 15 और सदस्य पद के लिए 15 कुल दोनों मिलाकर 30 अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है । 
मालूम हो कि प्रखंड के मौरा झरकाहा, बेहरारी, रामपुर लाही, परसा, गिद्धा, जिरवा मधैली, रायभीर पैक्स मे अगामी 11 दिसम्बर 2019 को चुनाव होना है। इस बावत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशा कुमारी ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर नामांकन पर्चा भरने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरूवार को किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया था।
वहीँ शुक्रवार को बेहरारी में अध्यक्ष पद के लिए 3, सदस्य के लिए 7 गिद्धा में अध्यक्ष पद के लिए 2, सदस्य पद के लिए 3 रायभीर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 2, सदस्य पद के लिए 2, जिरवा मधेली पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 2, सदस्य पद के लिए शून्य परसा में अध्यक्ष के लिए 2, सदस्य पद के लिए 2, रामपुर लाही पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 2, सदस्य के लिए एक और मौरा झरकहा पंचायत में पैक्स में अध्यक्ष के लिए 2 उम्मीदवारों संजय कुमार और शैलेन्द्र किशोर ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
मालूम हो कि प्रखंड के मौरा झरकाहा, बेहरारी, रामपुर लाही, परसा, गिद्धा, जिरवा मधैली, रायभीर पैक्स मे अगामी 11 दिसम्बर 2019 को चुनाव होना है। इस बावत प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशा कुमारी ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर नामांकन पर्चा भरने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरूवार को किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया था।
वहीँ शुक्रवार को बेहरारी में अध्यक्ष पद के लिए 3, सदस्य के लिए 7 गिद्धा में अध्यक्ष पद के लिए 2, सदस्य पद के लिए 3 रायभीर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 2, सदस्य पद के लिए 2, जिरवा मधेली पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 2, सदस्य पद के लिए शून्य परसा में अध्यक्ष के लिए 2, सदस्य पद के लिए 2, रामपुर लाही पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 2, सदस्य के लिए एक और मौरा झरकहा पंचायत में पैक्स में अध्यक्ष के लिए 2 उम्मीदवारों संजय कुमार और शैलेन्द्र किशोर ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन शंकरपुर में 30 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल 
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 29, 2019
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 29, 2019
 
        Rating: 


No comments: