
मंत्री बीमा भारती के पुत्र राजकुमार ने चौसा थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि मैं अपनी स्कॉर्पियो से चालक जितेंद्र कुमार एवं ममेरा भाई संजय कुमार के साथ अपने मित्र को नवगछिया थाना के श्रीपुर गांव छोड़ने गया था। लौटने के क्रम में बीते शाम भटगामा जीरोमाइल के समीप सुशील यादव पेट्रोल पंप के सामने मेरे साथ गाड़ी रोक कर मारपीट किया गया। दिए गए आवेदन में सुशील यादव, रमण यादव, निरंजन यादव, नंदनी यादव, सुबोध यादव, कैलाश यादव, राकेश सिंह, बमबम यादव, अरुण सिंह समेत 10 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए गले से सोने का चैन और नगद ₹4000 छीन लिए जाने का आरोप लगाया है।

मामले में सुशील यादव ने कहा कि मंत्री जी तिल का तार बना रहे हैं. मामला बच्चे का था, आपस मे ही निपटा लेते, लेकिन विधायक बीमा भारती बिहार सरकार मंत्री पद का दुरुपयोग कर रही है। हमने मामला आपस मे सुलह करने की बात कही लेकिन वो नही मानी. मुझे भी आगे न्याय की उम्मीद है।
उधर प्रभारी थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि दोनो तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है, मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है जो भी दोषी होंगे पुलिस उन्हें किसी भी शर्त पर नहीं बख्शेगी ।
मंत्री बीमा भारती के पुत्र से मारपीट मामले में दोनों तरफ से मामला दर्ज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 03, 2019
Rating:

No comments: