लायन्स क्लब मधेपुरा ने मनाया बाल दिवस तथा विश्व मधुमेह सप्ताह

लायन्स क्लब मधेपुरा द्वारा " बाल दिवस " तथा विश्व मधुमेह सप्ताह मनाया गया । मौके पर छोटे बच्चों को भारतीय संस्कृति को बचाने तथा छोटा लक्ष्य अपराध है के बारे में जानकारी दी गई । 


बच्चे राष्ट्र की रीढ़ हैं तथा देश की की तकदीर हैं के बारे में समझाया गया । बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था । 

एक अलग कार्यक्रम में मधुमेह के रोगियों को इस बीमारी के कारण , लक्षण एवम् निदान की विस्तार से जानकारी दी गई तथा बहुत मरीज की जांच भी की गई । आज की तारीख में मधुमेह epidemic के रूप में फ़ैल रही है खासकर भारत में जो एक challenge है सरकार और चिकित्सकों के लिए। इसके लिए जागरूकता अभियान की शुरूआत होनी चाहिए तथा Life style में सुधार आवश्यक है ।

लायन्स क्लब मधेपुरा ने मनाया बाल दिवस तथा विश्व मधुमेह सप्ताह लायन्स क्लब मधेपुरा ने मनाया बाल दिवस तथा विश्व मधुमेह सप्ताह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.