आइसक्रीम फैक्ट्री में लगी आग: लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपस्कर जले

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 स्टेट हाईवे 91 के किनारे स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच के पश्चिम 50 फीट की दूरी पर एक अत्याधुनिक आइसक्रीम सह बर्फ फैक्ट्री में रविवार की रात आग लगने से बड़ी क्षति हुई है.


बताया गया कि रात 12:00 से 1:00 के बीच आग लगने से 15 से 20 लाख कई कंप्रेसर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण दर्जनों अत्याधुनिक आइसक्रीम बनाने वाली मशीन एवं अन्य बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक्स के उपक्रम आग में जलकर राख हो गए । 

फैक्ट्री चंदा भगत पति राजेंद्र प्रसाद भगत के नाम पर थी. मौके पर चंदा भगत के पति राजेंद्र प्रसाद भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम ₹20 लाख के सभी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण थे एवं आटा चक्की, दर्जनों मोटर मोटरसाइकिल सभी के सभी एक साथ जलकर राख हो गए। इस तरह सभी उपकरण का एक साथ जल जाना विचित्र सा प्रतीत होता है क्योंकि कंप्रेसर कूलिंग मशीन आइसक्रीम बनाने वाली मशीन चारों तरफ से एक साथ आग लगना एक अजीबोगरीब घटना प्रतीत होती है. इसकी सूचना मुरलीगंज थाने में दी जा रही है।
आइसक्रीम फैक्ट्री में लगी आग: लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपस्कर जले आइसक्रीम फैक्ट्री में लगी आग: लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपस्कर जले Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 25, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.