लोकप्रिय अमारी मेला शुरू: जिप अध्यक्षा मंजू देवी ने किया उद्घाटन

छठ की समाप्ति के बाद मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के अमारी में दो दिवसीय कुश्ती मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी द्वारा किया गया.


पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार आज रात 9:00 बजे से निशा पांडे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और कल अंकुश राजा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है.

अमारी मेले जो तीन पंचायतों, दिग्घी, हरिपुरकला,और सिंगयान के सीमा रेखा पर बसा हुआ, में दो दिवसीय कुश्ती मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी द्वारा दिन के 10:00 बजे फीता काट किया गया। 

मेले का आयोजन अमारी मेला कमेटी द्वारा किया गया।आज के मेले में मुख्य आकर्षण के रूप में कुश्ती का आयोजन दिन में किया गया, जिसमें विभिन्न जगह से आए हुए पहलवानों ने अपने उत्कृष्ट पहलवानी  एवं दांव पेच का प्रदर्शन किया. बनारसी यादव भागलपुर ने और झारखंड के मंगरू यादव को हराया.

जीतने वाले को जिला परिषद अध्यक्षा द्वारा 1100 रुपया का नगद इनाम दिया गया. हारने वाले को भी ₹500 का इनाम दिया गया. मेला कमेटी की ओर से जानकारी दी गई कि आज रात में 9:00 बजे से निशा पांडे द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और कल दिन में कुश्ती का कार्यक्रम होगा तथा रात 9:00 बजे अंकुश राजा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मौके पर जिप अध्यक्षा मंजू देवी,  नप अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव, मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी, मेला सचिव शिवनंदन यादव, उपकोषाध्यक्ष नवीन यादव, राजेश रतन, प्रो कृष्णनंद सिंह, नारायणदास, राज कुमार यादव, विवेक साह, प्रभात रंजन, छोटू, कुंदन यादव, सियाराम यादव, सुरेश यादव, राम नारायण यादव, दामोदर यादव, राजकुमार यादव, शिव कुमार यादव, संजय यादव, संतोष यादव, जय मंडल, आलोक यादव, बबलू यादव, निर्णायक जनार्दन यादव, राजकुमार यादव आदि एवं पंचायत के ग्रामीण के अलावे अन्य जगहों के लोग भी मौजूद थे.
लोकप्रिय अमारी मेला शुरू: जिप अध्यक्षा मंजू देवी ने किया उद्घाटन लोकप्रिय अमारी मेला शुरू: जिप अध्यक्षा मंजू देवी ने किया उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.