यू पी के झांसी में पुष्पेंद्र हत्याकांड के खिलाफ मुरलीगंज के युवाओं ने निकाला आक्रोश मार्च

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के युवाओं द्वारा आज दिन में मुरलीगंज दुर्गा स्थान परिसर से यूपी के झांसी में फर्जी तरीके से पुलिस एनकाउंटर कर पुष्पेंद्र यादव की हत्या के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. 

आक्रोश मार्च नं प अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव एवं मनोज कुमार यादव प्रदेश महासचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल बिहार एवं समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू यादव की अध्यक्षता में निकाली गई। इस मार्च में युवाओं द्वारा योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसमें योगी सरकार के इस्तीफे की मांग एवं जातीय राजनीति करने तथा एक विशेष समुदाय को बढ़ावा देने, मॉब लिंचिंग की घटना पर रोक लगाने और फर्जी एनकाउंटर में हत्या किए जाने पर पुलिस पदाधिकारी को हत्या के आरोप में स्पीड ट्राई चलाकर सजा देने की मांग की.

यह आक्रोश मार्च मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक से निकलकर मिड्ल स्कूल चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार धर्मशाला रोड होते हुए बस स्टैंड बैंगा पुल होते हुए पुनः दुर्गा स्थान चौक पर आकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

नेतृत्व कर रहे नं प अध्यक्ष सह युवा क्रांति फाउंडेशन अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव ने कहा कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश में दलित और पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है. फर्जी एनकाउंटर दिखाकर उन्हें मार दिया जाता है तथा जबकि उसका कोई क्रिमिनल इतिहास नहीं होता है. मुरलीगंज शहर में अपराधियों के बढ़ते मंसूबे को देखकर उस बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाने की बात की मांग की।

मनोज कुमार यादव प्रदेश महासचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल बिहार में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि फर्जी तरीके से इनकाउंटर दिखाकर वह भी पिछड़े वर्ग के लोगों पर खासकर यूपी में अत्याचार काफी बढ़ गया है. वहीँ बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिल्कुल ही ध्वस्त हो चुकी है.

मौके पर न पं अध्यक्ष श्वेत कमल, राजद के प्रदेश महासचिव सह वार्ड पार्षद मनोज यादव, पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव, भास्कर यादव, बिट्टू सिंह, छात्र राजद के अध्यक्ष राजदीप यादव, अंशुमन यादव, मयंक यादव, मन्नू यादव, संतोष यादव, बिट्टू यादव, जलु मंडल, धीरेंद्र यादव, अनिल यादव, संतोष यादव, अंकेश राणा, दुर्गेश यादव, नीलकमल, पिंटू मुखिया, अनुज यादव, खगेश यादव आदि मौजूद थे.
यू पी के झांसी में पुष्पेंद्र हत्याकांड के खिलाफ मुरलीगंज के युवाओं ने निकाला आक्रोश मार्च यू पी के झांसी में पुष्पेंद्र हत्याकांड के खिलाफ मुरलीगंज के युवाओं ने निकाला आक्रोश मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.