जन अधिकार छात्र परिषद ने किया नीतीश कुमार का पुतला दहन

मधेपुरा में आज जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।


बताया कि कल हुए पटना सचिवालय के धरना प्रदर्शन में जाप छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनन्द के नेतृत्व में जब धरना कार्यक्रम के बाद ये लोग मेमोरंडम देने गए तो इनलोगों को धोखे से सचिवालय थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, आज उसी के विरोध में कॉलेज चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

मौके पर मौजूद जाप जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू व छात्र संघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह जाप छात्र नेता कुमार गौतम ने कहा कि जहाँ बिहार में गुंडे खुलेआम ए.के. 47 लेकर घूम रहे हैं और जिस सरकार के थाना प्रभारी को लड़की चाहिए वो भी खुलेआम उस पर कोई कार्रवाई नहीं करके छात्रों की आवाज बनकर लड़ रहे हमारे छात्र नेताओं को गिरफ्तार करके सरकार आम जनमानस की आवाज को बंद करना चाहती है.

छात्र नेता ओंकारनाथ श्रीवास्तव व युवा रंजन उर्फ नवीन ने बताया कि अब इस सरकार में धरना व पुतला दहन करने पर भी जेल दिया जाता है. विश्विद्यालय प्रतिनिधि  सह जाप छात्र नेता राजू कुमार मन्नू व सोनू जी स्टार ने कहा कि देश व बिहार में लोकतंत्र खत्म हो गया है यहाँ सिर्फ राजतंत्र की तरह सरकार काम कर रही है. जब तक हमारे पांचों छात्रों को रिहा नहीं किया जाता है हमलोग सड़क से लेकर सदन तक खून बहाने को तैयार हैं.

वहीं मौके पर छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, वरिष्ठ छात्र नेता पिन्टू यादव, कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष सह छात्र नेता संदीप कुमार, विपुल, विपिन, जमीर, विकाश, रोशन अलखोफ, मिनतूल्ला, निखिल सिंह, रहमान, गूलफराज, रणवीर सिंह, विक्रम यादव, राहुल यादव, रणधीर, संजय, अभय, विकास, रंजीत, विपुल, विकेश आदि मौजूद थे.
जन अधिकार छात्र परिषद ने किया नीतीश कुमार का पुतला दहन जन अधिकार छात्र परिषद ने किया नीतीश कुमार का पुतला दहन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 01, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.