मधेपुरा के सिंहेश्वर मंदिर के प्रांगण में साधुओं की पंगत में दही चूड़ा खाने के दौरान मारपीट में एक साधू घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर मंदिर के प्रागंण में रविवार को बाबा भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के बाद दही चूड़ा का भोजन करने के दौरान किसी कारण से बहस हो गई. जिससे आवेश में आकर चिकनोटवा निवासी नागो दास ने कमंडल चलाया जिससे सबैला निवासी अजय दास का सर फूट गया.
उक्त घटना के बाद वहां मौजूद स्वास्थयकर्मी द्वारा घायल को सीएचसी सिंहेश्वर ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज किया गया. इस मारपीट में दोनों के अलावा बापू राम दास भी घायल हो गया. इस बावत सिंहेश्वर थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर मंदिर के प्रागंण में रविवार को बाबा भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के बाद दही चूड़ा का भोजन करने के दौरान किसी कारण से बहस हो गई. जिससे आवेश में आकर चिकनोटवा निवासी नागो दास ने कमंडल चलाया जिससे सबैला निवासी अजय दास का सर फूट गया.
उक्त घटना के बाद वहां मौजूद स्वास्थयकर्मी द्वारा घायल को सीएचसी सिंहेश्वर ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज किया गया. इस मारपीट में दोनों के अलावा बापू राम दास भी घायल हो गया. इस बावत सिंहेश्वर थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है.
ए साधू ये ठीक नहीं: दही चूड़ा खाने के दौरान मारपीट में कमंडल से एक साधू घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 01, 2019
Rating:

No comments: