गुप्त सूचना के आधार पर सुपौल सदर थाना पुलिस ने दो लोडेड देशी पिस्टल व एक डैगर के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस बावत सदर डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिला मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल के समीप पासी टोला में रंजीत पासी अपराधी को बुला कर झगड़ा-झंझट कर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने टोले से विवेक कुमार एवं विपीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि विवेक कुमार के कमर से दो देशी लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. वहीं विपीन के कमर से एक धारदार डैगर (बड़ा चाकू) बरामद किया गया. वहीं मौके से रंजीत पासी फरार हो गया. यह कार्रवाई प्रभारी थानाध्यक्ष रामाशंकर के नेतृत्व में किया गया. पुलिस मामले के अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
(नि. सं.)
इस बावत सदर डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिला मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल के समीप पासी टोला में रंजीत पासी अपराधी को बुला कर झगड़ा-झंझट कर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने टोले से विवेक कुमार एवं विपीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि विवेक कुमार के कमर से दो देशी लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. वहीं विपीन के कमर से एक धारदार डैगर (बड़ा चाकू) बरामद किया गया. वहीं मौके से रंजीत पासी फरार हो गया. यह कार्रवाई प्रभारी थानाध्यक्ष रामाशंकर के नेतृत्व में किया गया. पुलिस मामले के अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
(नि. सं.)
सुपौल: दो लोडेड देशी पिस्टल व एक डैगर के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2019
Rating:

No comments: