धार्मिक सौहार्द की अनोखी मिसाल: शिवमंदिर परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन

एक ही रिवाज़, एक ही रस्म, 
बस कुछ अंदाज़ बदल जाते हैं,
वरना एक ही है जिसे कुछ उपवास, तो कुछ रमज़ान कहते हैं।


उक्त पंक्तियां को सदैव सिद्ध किया है बिहार के मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा प्रखंड ने। आज रविवार को पुनः यहां के सौहार्द के साधक युवाओं ने ऐसा काम किया है, जिससे एकता की मिसाल कायम हुई है ।

ज्ञातव्य है  कि फिलहाल मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र रमज़ान चल रहा है । इस निमित्त चर्चित सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ, चौसा के कुंजबिहारी शास्त्री के नेतृत्व में  आज रविवार को स्थानीय जनता उच्च विद्यालय परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन सुबह में हुई मूसलाधार बारिश के कारण उक्त विद्यालय परिसर जलमग्न हो गया । आयोजकों को चिंतित देख सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के सचिव संजय कुमार सुमन और वरिष्ठ सदस्य जवाहर चौधरी आगे आये और उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया । लिहाजा युवाओं इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा हो रही है ।

   सनद रहे कि चौसा के सामाजिक सौहार्द का इतिहास देश के लिए नज़ीर रहा है ।  साम्प्रदायिक सौहार्द, एकता और भाईचारे का काबा-काशी नाम से मशहूर चौसा प्रखंड में हिन्दू -मुस्लिम का भेद मिट जाता है । यहां मुहर्रम की ताजिया हिन्दू बनाते हैं, जबकि माता दुर्गा को मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर सामाजिक विदाई देते हैं। यहां लगातार तीन वर्षों तक एक ही मैदान में दशहरा और मुहर्रम मेला लगाया गया था, जिसे मानव मेला का नाम दिया गया । क्योंकि यहां के निवासियों की मान्यता है - 

"वो मंदिर - मस्जिदों में फ़र्क़ करना, सीख जाते तो,
तरीके तौर मुस्लिम हिंदुओं के, सीख जाते तो,
हवा पानी उजाले अन्न खुश्बू, सब जुदा होती,
हमारे देवता जो कौम मज़हब, सीख जाते तो।"

बहरहाल चौसा के युवकों अपनी इस अद्भुत व ऐतिहासिक पहचान को कायम रखते हुए आज एक बार फिर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया । मौके पर चौसा पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पटवे, उपमुखिया अमित ठाकुर,  लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनौवर हुसैन, युवा एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक सत्यप्रकाश गुप्त, एस मोटर्स के प्रबंधक मनौवर आलम , सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के अध्यक्ष यहिया सिद्दीकी, अधिवक्ता सह गांधी पुस्तकालय के सचिव विनोद आजाद, पत्रकार आरिफ आलम, साजन कुमार, समाजसेवी अमोद मेहता , समाजसेवी व साहित्यकार कुंदन घोसईवाला, डाॅ शमशेर, चौसा पश्चिमी के पूर्व उपमुखिया साईं इस्लाम, मोहम्मद शहादत अली ,मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद रिजवान, नासिर सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे ।
धार्मिक सौहार्द की अनोखी मिसाल: शिवमंदिर परिसर में इफ्तार पार्टी का आयोजन धार्मिक सौहार्द की अनोखी मिसाल: शिवमंदिर परिसर में इफ्तार पार्टी  का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 02, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.