अप्रैल का सामाजिक न्याय के संदर्भ में बड़ा ऐतिहासिक महत्व है। 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले का जन्मदिवस, 13 अप्रैल को सामाजिक न्याय के प्रणेता स्व बी पी मंडल की पुण्यतिथि तथा 14 अप्रैल को बाबासाहेब डा भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस सामाजिक न्याय के सन्दर्भ में विशेष महत्व रखता है।
इन महापुरुषों को याद करने के लिए गुरुवार, 11 अप्रैल को संध्या 4 बजे 4 रासबिहारी नगर, वार्ड न 18, में एक समर्पण समरोह आयोजित किया गया।
समारोह में टीपी कॉलेज के दर्जनों छात्र, प्रो जवाहर पासवान, प्रो ललन साहनी, प्रो बलबीर कुमार, प्रशांत यादव, रणधीर कुमार शामिल आदि हुए। कार्यक्रम का आयोजन प्रो सूरज यादव मंडल ने किया। (नि. सं.)
इन महापुरुषों को याद करने के लिए गुरुवार, 11 अप्रैल को संध्या 4 बजे 4 रासबिहारी नगर, वार्ड न 18, में एक समर्पण समरोह आयोजित किया गया।
समारोह में टीपी कॉलेज के दर्जनों छात्र, प्रो जवाहर पासवान, प्रो ललन साहनी, प्रो बलबीर कुमार, प्रशांत यादव, रणधीर कुमार शामिल आदि हुए। कार्यक्रम का आयोजन प्रो सूरज यादव मंडल ने किया। (नि. सं.)
सामाजिक न्याय के प्रणेताओं की याद में मधेपुरा में समर्पण समरोह आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 11, 2019
Rating:

No comments: