मधेपुरा जिले के पुरैनी में शरद यादव की चुनावी सभा में राजद नेत्री और पूर्व जिप अध्यक्षा सुनीला देवी के बिगड़े बोल. विधायक नरेन्द्र नारायण यादव को कहा दलाल. मंच पर राजद प्रत्याशी शरद यादव भी बैठे हुए थे.
लोकसभा चुनाव सर पर है और चुनाव है तो सत्ता की चाह के लिए अब नेताओं की असली जुबान जनता के सामने आनी ही है. हम चुनावी सभा में बहक रहे नेताओं की अमर्यादित भाषा का ख़ास ध्यान रख रहे हैं जो लगातार आपतक पहुंचाते रहेंगे.
राजद नेत्री का वीडियो सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
लोकसभा चुनाव सर पर है और चुनाव है तो सत्ता की चाह के लिए अब नेताओं की असली जुबान जनता के सामने आनी ही है. हम चुनावी सभा में बहक रहे नेताओं की अमर्यादित भाषा का ख़ास ध्यान रख रहे हैं जो लगातार आपतक पहुंचाते रहेंगे.
राजद नेत्री का वीडियो सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
भाषा का संयम खो रहे नेता: पुरैनी में शरद के सामने स्थानीय विधायक को कहा दलाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 11, 2019
Rating:

No comments: