मधेपुरा जिले के बिहारीगंज जेनरल हाट महावीर मंदिर के प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।
पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुरूप हर साल की भांति इस बार भी बिहारीगंज उक्त शोभायात्रा रामनवमी पर्व के एक दिन बाद निकाली गई । शोभायात्रा में बिहारीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व आसपास के युवाओं व आमजनों ने भाग लिया। शोभायात्रा जवाहर चौक के रास्ते शास्त्री चौक होकर कुस्थन बजरंगबली तक एवं पुनः वापस होकर बाजार के विभिन्न मार्गो से गुजरी ।
शोभायात्रा में पूर्व मंत्री डा.रेणू कुशवाहा, भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रह चुके विजय सिंह कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख भास्कर सिंह आदि शामिल थे। जूलूस का नेतृत्व कमिटी के अध्यक्ष संजीव जायसवाल, सचिव जीवन सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार साह, सदस्य अशोक स्वर्णकार, रिंकू जायसवाल, आशीष झा, राहुल आदि ने किया। वहीं जूलुस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। एसडीएम शेख जियाउल हसन, एसडीपीओ सीपी यादव, बीडीओ दीना मुर्मू , सीओ अभयकांत मिश्र, थानाध्यक्ष बीडी पंडित समेत प्रशासन महकमा से जुड़े लोग जगह जगह तैनात किया गया था। बाद में मंदिर परिसर में शुद्ध घी का सवा सौ किलो लड्डू का भी वितरण किया गया।
इस बार के जूलुस में पहली बार कलकत्ता से आए कलाकार जूलूस में शामिल हुए और रामदरबार, शंकर पार्वती, भारत माता, राधाकृष्ण, मोर मोरनी आदि कला का प्रदर्शन किया। उक्त कलाकारों को बिहारीगंज के मंगलम इवेंट के माध्यम से शामिल किया गया था।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुरूप हर साल की भांति इस बार भी बिहारीगंज उक्त शोभायात्रा रामनवमी पर्व के एक दिन बाद निकाली गई । शोभायात्रा में बिहारीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व आसपास के युवाओं व आमजनों ने भाग लिया। शोभायात्रा जवाहर चौक के रास्ते शास्त्री चौक होकर कुस्थन बजरंगबली तक एवं पुनः वापस होकर बाजार के विभिन्न मार्गो से गुजरी ।
शोभायात्रा में पूर्व मंत्री डा.रेणू कुशवाहा, भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रह चुके विजय सिंह कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख भास्कर सिंह आदि शामिल थे। जूलूस का नेतृत्व कमिटी के अध्यक्ष संजीव जायसवाल, सचिव जीवन सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार साह, सदस्य अशोक स्वर्णकार, रिंकू जायसवाल, आशीष झा, राहुल आदि ने किया। वहीं जूलुस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। एसडीएम शेख जियाउल हसन, एसडीपीओ सीपी यादव, बीडीओ दीना मुर्मू , सीओ अभयकांत मिश्र, थानाध्यक्ष बीडी पंडित समेत प्रशासन महकमा से जुड़े लोग जगह जगह तैनात किया गया था। बाद में मंदिर परिसर में शुद्ध घी का सवा सौ किलो लड्डू का भी वितरण किया गया।
इस बार के जूलुस में पहली बार कलकत्ता से आए कलाकार जूलूस में शामिल हुए और रामदरबार, शंकर पार्वती, भारत माता, राधाकृष्ण, मोर मोरनी आदि कला का प्रदर्शन किया। उक्त कलाकारों को बिहारीगंज के मंगलम इवेंट के माध्यम से शामिल किया गया था।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज में निकाली गई रामनवमी की भव्य शोभायात्रा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2019
Rating:
No comments: